बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके अलावा कोरोना से 1 मौत भी हुई है. भाटापारा के गांधी मंदिर वार्ड निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की रायपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. कोरोना के साथ-साथ वे कई अन्य जटिल बीमारियों से ग्रस्त थे. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार 439 तक पहुंच गई है. इसमें से 897 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी मरीजों का इलाज जिला कोविड अस्पताल सहित विकासखंड स्तरीय कोविड केयर सेंटरों में जारी है.
बलौदाबाजार जिले में मिले 76 नए कोरोना मरीज, भाटापारा में एक व्यक्ति की मौत - सीएमएचओ
बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को 76 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. साथ ही भाटापारा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
बलौदाबाजार जिले में कोरोना मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ खेमराज सोनवानी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 76 प्रकरणों में सबसे ज्यादा 24 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से पाए गए हैं. इसके बाद कसडोल से 21, बलौदाबाजार और पलारी से 12-12, भाटपारा से 4 और सिमगा से 1 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बलौदाबाजार शहर के सिविल लाइन में 2, सदर मार्केट में 1, पोस्ट ऑफिस के पास1, पुराना बस स्टैंड 1, वार्ड नंबर 10 से 1, ग्रामीण क्षेत्र के परसाबहार से 1, रवान से 2, बोइरडीह से 1, पहंदा रोड से 1, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के पास से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
- बिलाईगढ़ विकासखंड के शहरी क्षेत्र में भटगांव में 5, बिलाईगढ़ में 2 और बिलाईगढ़ नगर पंचायत में 2 मरीजों के साथ ग्रामीण अंचल में सरसीवां और घोघरा से 3-3, पवनी में 2 और खैरझिटी, गगोरी टाडा, बेलादुला, परसाडीह, रामपुर और सोनाडुला में 1-1 मरीजों की पहचान की गई है.
- कसडोल के टुंड्रा शहर के वार्ड नंबर 5 बजरंग चौक में 3 मरीज, वार्ड नंबर 9 से 2, कसडोल शहर के वार्ड नंबर 9 डाकापारा से 1, वार्ड नंबर 11 रामसागरपारा से 12, दर्रा पेट्रोल पंप के पास 1, वार्ड 5 पारसनगर से 2, वार्ड 5 सेक्टर 1 से एक, रुचि मेडिकल के पीछे दर्रा से 2 और वार्ड 4 से 1 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं.