छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में शनिवार को मिले 682 नए कोरोना पॉजिटिव - Corona positive in Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 682 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

682 new corona positives found in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना केस

By

Published : Apr 25, 2021, 7:22 AM IST

बलौदाबाजार:जिले में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को रोकने के लिए न तो लॉकडाउन काम आ रहा है और न ही रिकॉर्ड वैक्सीनेशन. जिले में शनिवार को 2 हजार 443 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 682 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिला प्रशासन लगातार कोरोना की इस चेन को तोड़ने के प्रयास में लगा हुआ है. प्रशासन ने बगैर कोरोना के जांच के सिर्फ लक्षण के आधार पर लोगों को फ्री में दवाइयां बांटने का फैसला लिया है.

बलौदाबाजार में घर घर जाकर रेडी-टू-ईट बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

शनिवार को मिले 682 नए केस

बलौदाबाजार जिले में शनिवार को 2443 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 682 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को 370 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर चले गए है.

बलौदाबाजार में कोरोना केस
  • 165 मरीज कसडोल विकासखण्ड से
  • 152 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड से
  • 129 मरीज भाठापारा विकासखण्ड से
  • 107 मरीज पलारी विकासखण्ड से
  • 95 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड से
  • 34 मरीज सिमगा विकासखण्ड से शामिल हैं.
    बलौदाबाजार में कोरोना केस

इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 78 हो गई है. जिले में अभी भी 9 हजार 593 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 247 तक पहुंच गई है.

143 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

जिले कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अप्रैल माह में सबसे ज्यादा देखा गया है.कोरोना संक्रमण से पूरा जिला जूझ रहा है. आम जनता के साथ-साथ हर विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कोरोना के चपेट में आ चुके है. कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा नजदीक रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी इससे अछूते नहीं है. जिले में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अप्रैल माह में अब तक 143 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे से 56 कर्मचारी ठीक हो चुके है, लेकिन अभी भी 87 कर्मचारी एक्टिव है जिनका ईलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details