छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जिले में अब तक 58 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन - 58 thousand people vaccinated in baloda bazar

बलौदाबाजार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 60 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र में 200 लोगों को रोज वैक्सीन लगाने की सुविधा है. अब तक जिले में 58 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है.

baloda bazar,बलौदाबाजार
बलौदाबाजार

By

Published : Mar 31, 2021, 8:21 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. वहीं इससे निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान भी जोरों से चलाया जा रहा है. बलौदाबाजार जिले में 60 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र में रोजाना 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा है. अभी जिले में सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत 60 साल से ज्यादा उम्र के 58 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

बलौदाबाजार जिले अब तक 58 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

हर केंद्र में 200 लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी टीकाकरण का काम तेजी से कर रहा है. 16 फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में पहले सिर्फ 3 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे, जिसमें रोजाना 100 लोगों को टीका लगना था. लेकिन अब जिले में 60 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें रोजाना 200 लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है.

सरगुजा में कोरोना के इलाज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये


जिले में अब तक 58 हजार लोगों लगाया जा चुका है टिका

CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि अब तक 58 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 88 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स और मितानिनों को टीका लग चुका है. जिसके बाद 87 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की डोज लगाई गई. वहीं 20 प्रतिशत से भी अधिक 45 और 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी टीका लगाया गया.

वैक्सीन केवल कोरोना के प्रभाव को कम करता है: CMHO

CMHO ने बताया कि वैक्सीन लगवाना कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय नहीं है. वैक्सीन लगना और कोरोना संक्रमित होना दोनो अलग-अलग बात है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण का कारण संक्रमित लोगो के संपर्क में आने होता है. टीका लगने के बावजूद संक्रमण का खतरा है. वैक्सीनेशन से मात्र कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है ना कि उससे बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details