छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में सोमवार को मिले 56 नए कोरोना मरीज, 2 की मौत - corona vaccination in balodabazar

बलौदा बाजार में कोरोना संक्रमण (corona infection in Baloda Bazar) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. जिले में सोमवार को 56 कोरोना संक्रमित मिले. दो लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग (state health department) के मुताबिक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1228 रह गई है.

corona infection in balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 8, 2021, 3:31 PM IST

बलौदा बाजार:जिले में सोमवार को 56 नए कोरोना मरीज मिले. एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है. वहीं मौत के आंकड़ों में कोई कमी नहीं हो रही है. सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिले में औसतन हर दिन दो लोगों की मौत हो रही है. जिले में अब तक 499 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 56 नए कोरोना मरीज

सोमवार को 160 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को 2801 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 56 नए मरीजों की पुष्टि की गई. सोमवार के आंकड़ों के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41994 हो गई है. सोमवार 160 मरीजों के ठीक होने की खबर है. जिले में अभी भी 893 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 56 नए कोरोना मरीज

ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात का ऑपरेशन सफल

Cg teeka app में रेजिस्ट्रेशन को लेकर लोग हो रहे परेशान
बलौदा बाजार में 19 दिनों बाद फिर से 18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया. रविवार को 1500 युवाओं ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in balodabazar) लगवाया. सोमवार को दूसरे दिन 534 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जिले में वैक्सीन की कमी के चलते सभी 6 ब्लॉक में गिनती के ही वैक्सीन दिए गए हैं. यहीं कारण है कि वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह तो है लेकिन जिले में वैक्सीन ही नहीं है. युवा वर्ग हरदिन लंबी लाइन लगाकर अपने पारी का इंतजार करता हैं, लेकिन वैक्सीन न होने के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. वहीं cg teeka app में भी रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी दिक्कतें सामने आ रही है. एप में जिले में कई वैक्सीनेशन सेंटरों के नाम ही नहीं दिख रहा है. इसके चलते भी के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन होते हुए भी वैक्सीनेशन नहीं लग पा रहा है.

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1285 नए कोरोना मरीज, 26 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details