बलौदाबाजार: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 55 हजार का सामान और नकदी पार कर दिया है . बलौदा बाजार पुलिस ने FIR दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है.
सूने मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, 55 हजार का सामान पार
बलौदाबाजार के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है. यहां चोर ने लगभग 55 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है.
चोरोंं ने सूने घर को बनाया निशाना
मकान मालिक का कहना है कि वह कुछ दिनों के लिए बाहर गया हुआ था, उसे पड़ोसियों के माध्यम से सूचना मिली कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर मकान मालिक ने वारदात की जानकारी बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 4:36 PM IST