बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. जिले में रविवार को पिछले दो महीने में सबसे कम 55 नए मरीजों की पहचान की गई, लेकिन चिंता की बात यह है कि एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, वहीं मौतों का सलसिला नहीं थम रहा है. जिले में रविवार को 3 लोगों की मौत हुई है. जिले में अभी भी लॉकडाउन है, लेकिन कहीं भी लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कब तक काबू में रहेगी, ये देखने वाली बात होगी. जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया जा रहा है और कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है.
बलौदाबाजार में 2 महीने बाद रविवार को मिले 55 कोरोना मरीज छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर भूपेश सरकार का प्रबंधन खराब: रमन सिंह
बलौदाबाजार में अब तक 497 कोरोना मरीजों की हुई मौत
बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग (Balodabazar Health Department) के अनुसार, जिले में रविवार को 2,290 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 55 कोरोना संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा केस बिलाईगढ़ ब्लॉक में 38 मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के भाठापारा ब्लॉक में एक बार फिर किसी भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. रविवार के आंकड़ों के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41,938 हो गई है. वहीं आज 48 मरीजों के ठीक होने की खबर है. लेकिन जिले में अभी भी 999 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 3 मरीजों की मौत भी हुई है. बलौदाबाजार में अब तक 497 लोगों की मौत हो चुकी है.
बलौदाबाजार में 2 महीने बाद रविवार को मिले 55 कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज
बलौदाबाजार में वैक्सीनेशन फिर से शुरू
जिले में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत रविवार से हुई. पिछले 19 दिनों से 18+ वालों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप था. टीके की कमी के चलते पूरे जिले में वैक्सीनशन नहीं हो रहा था. जिले में 17 मई के बाद आज फिर से वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली है, क्योंकि इससे पहले युवा वैक्सीनशन का सिर्फ इंतजार ही कर रहे थे, लेकिन शनिवार को जिले में 3000 डोज आने की खबर से युवा खुश दिखे. जिले में रविवार को टोटल 1,489 लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज लगाया गया.
बलौदाबाजार में 2 महीने बाद रविवार को मिले 55 कोरोना मरीज