बलौदाबाजार:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर 1019 तक पहुंच गई है. जिले में गुरुवार को कोरोना के 51 नए मरीजों की पहचान हुई है, जो कि एक दिन में मिले मरीजों की अब तक की संख्या में सबसे ज्यादा है, जबकि गुरुवार को सिर्फ 4 मरीजों की छुट्टी हुई. वहीं गुरुवार को मिले नए मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 353 हो गई है, जिनका इलाज जिले के कोविड-19 अस्पताल और कोरोना केयर सेंटरों में जारी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी ने बताया कि गुरुवार को मिले 51 मरीजों में सबसे ज्यादा 22 मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड से 16 मरीज, पलारी विकासखंड से 6 मरीज, सिमगा विकासखंड से 4 मरीज, भाटापारा से 2 मरीज और बिलाईगढ़ से 1 मरीज शामिल हैं.
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीज
कसडोल विकासखंड में भी 12 मरीज अकेले मुड़पार गांव से हैं. इसके अलावा चिखली से 1, डोंगरा महामाया चौक से 1, खैरा से 1, पीसीद से 2 और कसडोल के रामसागर पारा वार्ड से 5 मरीज शामिल हैं. बलौदाबाजार शहर से 11 मरीज सहित पैंजनी गांव से 4 और लाहोद से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह पलारी विकासखंड के अन्तर्गत पलारी नगर के वार्ड-14 से 1 मरीज, लकडियां गांव से 1 मरीज, घोटिया से 2, बन गबोद से 2 मरीज और सिमगा शहर से 1 मरीज शामिल हैं. इस विकासखंड के नवापारा गांव से 1, रावन से 1 और उर हतबन्द के 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.