बलौदाबाजार: कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. ब्लॉक में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगे अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. 3 सितंबर की रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीजों का इलाज जारी है.
बता दें कि कसडोल विकासखण्ड में गुरुवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूटा था. यहां एक ही दिन में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें 5 मरीज केवल कसडोल नगर से थे. कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 मरीजों का कोविड टेस्ट भी हो रहा है. ऐसे में मरीजों के बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कसडोल के बीएमओ डॉक्टर सीएस पैकरा ने बताया की कसडोल विकासखण्ड में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते शासन के निर्देशानुसार छात्रावास को नया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां फिलहाल 12 मरीजों का इलाज जारी है. कसडोल विकासखण्ड में अबतक 183 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें 77 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज बलौदाबाजार के जिला कोविड अस्पताल और कसडोल के कोविड केयर सेंटर में इलाज जारी है.