बेमेतरा:जिले में इन दिनों लगातार मवेशी तस्कर सक्रिय हैं. मवेशियों को गाड़ियों में भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है. जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झाझाडीह में ग्रामीणों ने रविवार रात 31 मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 5 तस्करों को पकड़ा और दाढ़ी पुलिस के हवाले किया. वहीं 4 अन्य मवेशी तस्कर मौके से फरार हो गए हैं.
बता दें कि जिले में गौठान और रोकाछेका योजना की अपार सफलता के बाद हालात यह हैं कि आवारा मवेशियों की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं मवेशी खुले में घूम रहे हैं, जिनपर मवेशी तस्करों की नजर बनी हुई है. इसका फायदा उठाते हुए तस्कर आधी रात गांवों में दबिश देकर मवेशियों को पकड़कर नागपुर और कोलकाता ले जा रहे हैं.
लगातार हो रही है मवेशियों की तस्करी
रविवार रात ग्राम धनगांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि मेटाडोर में मवेशी भरकर लाया जा रहा है, जिस पर ग्रामीणों ने गांव में मेटाडोर को रोकने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और जैसे-तैसे ग्रामीणों को ग्राम झाझाडीह में 9 तस्करों में से 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं 4 तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. ग्रामीणों ने 5 आरोपियों को दाढ़ी थाना की पुलिस के हवाले किया है. शुक्रवार को भी बेमेतरा में 74 मवेशियों को तस्करों से छुड़ाया गया था, जिसके बाद रविवार को 31 मवेशियों को छुड़ाया गया. इसके साथ ही 5 तस्करों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.