बलौदा-बाजार: लवन क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. पकड़े गए 5 आरोपियों का मास्टरमाइंड लवन नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी भुवन साहू बताया जा रहा है. आरोपी मास्टरमाइंड 7 लाख रुपयों के लूट के मामले में जेल जा चुका है.
लवन, खरतोरा, गिरौदपुरी और पलारी क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से लवन कसडोल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. क्षेत्र में हो रही लागातर लूटपाट की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. लूटपाट की घटनाओं को रोकना और आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी.
सुनसान रास्तों पर चलने वालों को लुटेरे बनाते थे निशाना
लवन पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहली घटना 18 दिसम्बर 2020 को रात लगभग 8 से 9 बजे ग्राम अमोदी के पास हुई. आरोपियों ने बिना नंबर प्लेट के एक बाइक को लूटा था. इसी घटना के बाद से आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए और आरोपियों ने एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दिया.