बलौदाबाजार:कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. कोरोना हर दिन एक अलग रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को बलौदाबाजार में 465 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके पहले कोरोना मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंची थी. वहीं एक दिन में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जिले में 465 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले बलौदाबाजार विकासखण्ड में 177 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भाटापारा विकासखण्ड से 98 मरीज, पलारी विकासखण्ड से 85 मरीज, सिमगा विकासखण्ड से 77 मरीज, कसडोल विकासखण्ड से 17 मरीज और बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 11 मरीज शामिल हैं.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना