छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारदाने की कमी से परेशान 4 गांव के किसानों ने खोला मोर्चा - खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन

भाटापारा के मोपका उपार्जन केंद्र में भाटापारा किसान धरने पर बैठे हैं. किसान बारदाने की कमी के कारण 7 दिनों से परेशान हैं. 4 गांव के हजारों किसान समस्या से प्रभावित हैं.

4-village-farmers-strike-due-to-lack-of-bardana-at-mopka-procurement-center-in-bhatapara
बारदाने की कमी के कारण 4 गांव के किसानों ने खोला मोर्चा

By

Published : Dec 28, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:55 PM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा अंतर्गत मोपका उपार्जन केंद्र में हजारों किसान बारदाने की समस्या से प्रभावित है. खरीदी केंद्र में बारदाने की समस्या के कारण खरीदी बंद है. लगभग 7 दिनों से खरीदी प्रभावित है. मोपका के धान खरीदी में किसान परेशान हैं.

बारदाने की कमी के कारण 4 गांव के किसानों ने खोला मोर्चा

पढ़ें: धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी से किसान परेशान

मोपका उपार्जन केंद्र में 4 गांव आश्रित है. बकुलाही, भरतपुर, मोपका, धौराभाठा के हजारों किसान अपनी उपज बेचने आते हैं. खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. रोजाना 3500 कट्टा खरीदने का लक्ष्य है, लेकिन 500 कट्टा तक ठीक से धान खरीदी केंद्र में खरीदी नहीं हो पा रही है.

पढ़ें: कोरबा: फड़ प्रभारियों ने दी 28 दिसंबर से हड़ताल की चेतावनी

धान खरीदी करने का समय बढ़ाने की मांग

मोपका उपार्जन केंद्र में अबतक मात्र 32 हजार कट्टा धान की खरीदी हो पाई है. 31 जनवरी को खरीदी बंद हो जाएगी. लक्ष्य इस केंद्र का 85 हजार कट्टे हैं. अगर छुट्टियों को छोड़कर बात करें, तो मात्र 20 दिन और खरीदी होगी. अब देखना है कि किस तरह से खरीदी का लक्ष्य पूरा हो पाएगा. किसान धरने पर बैठे हैं. बारदाने की व्यवस्था सही करने समेत खरीदी करने का समय बढ़ाने की मांग की है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details