बलौदाबाजार:भाटापारा अंतर्गत मोपका उपार्जन केंद्र में हजारों किसान बारदाने की समस्या से प्रभावित है. खरीदी केंद्र में बारदाने की समस्या के कारण खरीदी बंद है. लगभग 7 दिनों से खरीदी प्रभावित है. मोपका के धान खरीदी में किसान परेशान हैं.
पढ़ें: धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी से किसान परेशान
मोपका उपार्जन केंद्र में 4 गांव आश्रित है. बकुलाही, भरतपुर, मोपका, धौराभाठा के हजारों किसान अपनी उपज बेचने आते हैं. खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. रोजाना 3500 कट्टा खरीदने का लक्ष्य है, लेकिन 500 कट्टा तक ठीक से धान खरीदी केंद्र में खरीदी नहीं हो पा रही है.