बलौदा बाजार :सिमगा ब्लॉक के दामाखेड़ा में 4 महीने की बच्ची को कबीर आश्रम के समाधि स्थल में एक अज्ञात महिला छोड़कर चली गई है. महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. आश्रम के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मासूम को महासमुंद के बाल गृह में भेज दिया है. फिलहास पुलिस महिला की तलाश में जुटी है.
मासूम को कबीर आश्रम में छोड़कर भागी मां, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर - महासमुंद के बाल गृह
कबीर आश्रम में 4 महीने की मासूम मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची को छोड़कर जाने वाली महिला की तलाश कर रही है.
महिला अपने 4 महीने की मासूम बच्ची को आश्रम में छोड़कर चली गई. जब संत भोजन करके लौटे तो उन्होंने वहां बच्ची को देखा, जिसके बाद आश्रम के ज्ञानी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अज्ञात महिला बच्ची को छोड़कर जाते हुए दिखी. सिमगा टीआई ने बच्ची को महासमुंद के बाल गृह भेज दिया है. जहां बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सिमगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला पर अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने महिला की फोटो वायरल कर जनता से पहचान कराने की अपील की है.