बलौदाबाजार :जिले में चोरी की वारदात बढ़ गई है. चोर अब पॉश कॉलोनियों को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को मंगलम कॉलोनी फेस-2 के 2 घरों से लाखों रुपये और जेवहरात लेकर चोर फरार हो गए. चोरों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी पटवारी और अधिवक्ता के घर से हुई है. दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है.
बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मंगलम कॉलोनी के दो घरों में चोरी की शिकायत मिली है. जिसमें एक बलौदाबाजार पटवारी और एक अधिवक्ता है. पटवारी विनय कुमार डहरवार के घर से 4 लाख तो वहीं अधिवक्ता किशोर गावस्कर के घर से डेढ़ लाख के सोने-चांदी समेत नकद की चोरी हुई है. दो चोरों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसके आधार पर चोरों की तलाश चल रही है.