बलौदाबाजार: जिले के 4 कोरोना मरीजों को ठीक कर लिया गया, जिन्हें रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले के बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है. बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीजों में बिलाईगढ़ विकासखंड के दो, बलौदाबाजार और सिमगा विकासखंड के एक-एक मरीज शामिल हैं.
बिलाईगढ़ के दो मरीजों में से एक पवनी और एक दुरूग गांव का रहने वाला है. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के धरसींवा गांव से एक और सिमगा के दरचुरा गांव से एक मरीज है. ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हुए मजदूर हैं, जो 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आए थे.