छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: फर्जी पुलिसकर्मी बन अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार के भटगांव थाना क्षेत्र में पुलिस का भेष बनाकर अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 18, 2020, 11:48 AM IST

बलौदाबाजार:भटगांव में नकली पुलिस बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 हजार 50 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन और एक कार जब्त किया है. ये आरोपी हरदी मोड़ के पास खुद को पुलिसकर्मी बताकर वहां से गुजरने वालों से अवैध वसूली कर रहे थे.

अवैध वसूली करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-बलौदाबाजार: स्कूल की जमीन पर कॉम्प्लेक्स निर्माण पर रोक लगाने की मांग

जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराध बढ़ता ही जा रहा है. इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है. बलौदाबाजार में पुलिस के भेष में लोगों से वसूली करने का मामला सामने आया है. भटगांव थाना में पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि धोबनीडीह हरदी मोड़ के पास मेन रोड पर 4 कार सवार लोग वहां से गुजरने वाले बाइक और ट्रकों को रोक खुद को पुलिस वाला बता रुपए वसूल रहे हैं. इसपर भटगांव थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरोज चंद्रा, कुसुवा चंद्रा, भोज राम पिता महावीर, कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी भटगांव थाना क्षेत्र के देवरहा गांव के निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गनाह स्वीकार कर लिया है.

भटगांव थाना प्रभारी जितेंद्र कोसले ने बताया कि अनिल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक सफेद कार में 4 लोगों ने उन्हें रुकवाकर डर धमका कर एक हजार रुपए नकद ले लिए, इस तरह वे सभी बाइक और ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details