बलौदाबाजार: जिले में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं शुक्रवार की सुबह जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल बलौदाबाजार के 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि शुक्रवार को रायपुर एम्स से 1 मरीज, माना कोविड हॉस्पिटल से 34 मरीज और मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने वालों में से 14 महिला और 25 पुरुष शामिल हैं.
शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए लोगों में इन विकासखंडों के हैं मरीज-
- पलारी विकासखंड अंतर्गत कोनारी के 2, रामपुर के 2 और पलारी नगर के 2 मरीज शामिल हैं.
- बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत लुकापारा के 1, पुरगांव के 5, मनपसोर के 1, चन्द्रनगर के 1, डोंगियाभाटा के 1, बिनोधा के एक मरीज शामिल हैं.
- भाटापारा विकासखंड अंतर्गत भाटापारा नगर के 1 और अवरेटि के 1 मरीज शामिल हैं.
- बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत बगबुड़ा गांव के 1, धाराशिव के 5 और लवन के 7 मरीज शामिल हैं.
- कसडोल विकासखंड के अंतर्गत नरधा गांव के 5 और सिमगा कचलोन के 2 मरीज शामिल हैं.
होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत