बलौदाबाजार में सोमवार को मिले 335 नए कोरोना मरीज - corona figures decreased in baloda bazar
बलौदाबाजार में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी गई है. हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना केस में मामूली बढ़ोतरी हुई. रविवार को जहां 306 मरीज मिले थे, वहीं सोमवार को 335 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. फिर भी जिस तरह से जिले में 700 से 800 नए कोरोना मरीज मिल रहे थे, उस मुकाबले नए आंकड़े काफी राहत भरे हैं.
बलौदाबाजार में कोरोना आंकड़े
By
Published : May 18, 2021, 10:57 AM IST
बलौदाबाजार:जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था. बलौदाबाजार में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर थी, हालांकि पिछले एक हफ्ते से जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी गई है. जहां पिछले दिनों लगातार 700 से 800 नए कोरोना मरीज मिल रहे थे. अब ये संख्या 300 से 350 के आसपास ठहर गई है. सोमवार को 335 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई. जिले में कोरोना से अब तक कुल 389 मौतें हो चुकी हैं. वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5,137 है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके कारण पिछले एक हफ्ते से नए मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन कर्मचारियों के काम की प्रशंसा कर रहा है. वहीं आगे भी इसी जुनून के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.
बलौदाबाजार में 3,447 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 335 नए मरीजों की पुष्टि की गई है.
विकासखण्ड
मरीज
बलौदाबाजार
115
बिलाईगढ़
90
कसडोल
63
भाठापारा
63
सिमगा
21
जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 38 हजार 925 पर पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5 हजार 137 है. जिनका कोविड केयर अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. जिले में सोमवार को 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 389 पर पहुंच गई है.
महिला समूह के सदस्यों का 100% टीकाकरण
विकासखंड मुख्यालय पलारी के इंदिरा महिला स्व-सहायता समूह की सभी सदस्यों ने कोरोना का टीका लगवाकर जागरूकता का परिचय दिया है. समूह की सभी सदस्य लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं. लगातार कलेक्टर ने अफसरों की वर्चुअल बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को टीकाकरण के मामले में अग्रणी रोल निभाने को कहा है. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े सभी महिला स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, गरम भोजन संचालित करने वाले समूह, रेडी टू ईट संचालित करने वाले समूह का 100% टीकाकरण कराने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद पलारी के इंदिरा महिला स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली. टीकाकरण कराने के बाद महिलाओं ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने टीका लगाने वाली समूह की सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
कोविशील्ड का दूसरा टीका अब 12 सप्ताह बाद: जिला प्रशासन
कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाई जाएगी. इससे पहले यह डोज 6 से 8 हफ्ते के बीच लगाई जा रही थी. कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों के बीच की अवधि को भारत सरकार ने बढ़ा दिया गया है. लेकिन यह वृद्धि कोविड रोधी टीका कोवैक्सिन लगाने वालों पर लागू नहीं होगी. उन्हें पहले की तरह ही फर्स्ट डोज लगाने के 28 दिन बाद सेकंड डोज लगाना होगा. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई अवधि के अनुसार कोविन एप में 14 मई से संशोधन कर दिया गया है. जिसके बाद अब पहला टीका लगने के 12 हफ्ते या 84 दिन बाद ही दूसरे टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन हो सकेगा.