Mobile Recovered In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में अभियान चलाकर रिकवर किया गया चोरी का 331 मोबाइल
Mobile Recovered In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में 331 चोरी किए मोबाइल रिकवर किए गए हैं. सभी मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंप दिया गया है. इस कार्रवाई से आमजन भी काफी खुश हैं.
331 चोरी के मोबाइल बरामद
By
Published : Jul 7, 2023, 6:30 PM IST
331 चोरी के मोबाइल बरामद
बलौदा बाजार:बलौदा बाजार में भाटापारा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 331 मोबाइल रिकवर किया है. शुक्रवार को ये सभी मोबाइल, उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं. इन मोबाइलों की कीमत 39 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. कई जिलों से मोबाइल के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इनमें 331 मोबाइल पुलिस ने मोबाइल मालिकों को सौंप दिया है.
कई जिलों से मिली थी शिकायत : पुलिस ने जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, अंबिकापुर आदि जिले से मोबाइल रिकवर किया है. पुलिस टीम अभियान चलाकर दीगर राज्य ओडिशा के नुआपाड़ा, महाराष्ट्र के नागपुर और मध्यप्रदेश के बालाघाट से भी मोबाइल को रिकवर किया है. रिकवर किए गए मोबाइल को मोबाइल धारकों को लौटा दिया गया.
जिले के विभिन्न थानों में बीते कुछ समय से मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. मामले को गंभीरता से लिया गया. सायबर सेल की टेक्निकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने के एसएसपी ने निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर काम किया. काफी मशक्कत के बाद 331 गुम मोबाइल को रिकवर किया गया. गुम मोबाइल की कीमत लगभग 39,58,815 रूपये है. -दीपक कुमार झा, एसएसपी
साल 2022 में भी 4 बार अभियान चलाकर 614 मोबाइल रिकवर कर मोबाइल मालिकों को सौंपा गया था. लगभग 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं. ये रिकवर किए गए मोबाइल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोगों को बांटे गए. अब तक 5 बार अभियान चलाकर लगभग एक करोड़ रुपये की कीमत के कुल 945 मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं.