छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में शुक्रवार को मिले 329 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - Corona in Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है. लॉकडाउन के बाद भी जिले में शुक्रवार को 329 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

329 new corona positive found on Friday in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 8, 2021, 12:07 PM IST

बलौदाबाजार :जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है. 11 अप्रैल से लॉकडाउन किया गया है जिसके आज 26 दिन पूरे हो चुके है इसके बावजूद रोजाना 700 से 800 के बीच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले में आज 710 नए मरीजों की पहचान और 6 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 329 तक पहुंच चुका है. जिले के शहरी क्षेत्रों के बाद अब कोरोना ग्रमीण इलाकों में अपना पैर पसार रहा है. जिले में सबसे ज्यादा नए मरीजों की पहचान भी ग्रामीण क्षेत्रों से ही हो रही है.

बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव
बलौदाबाजार में सीएम भूपेश ने किया 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण

जिले में आज 6 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को 2204 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 710 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 33 हजार 737 तक पहुंच चुकी है. 717 लोग ठीक होकर वापस स्वास्थ हुए है, लेकिन अभी भी 7 हजार 654 मरीज एक्टिव है जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. 6 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 329 तक पहुंच चुकी है.

553 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

जिले में 553 लोगो का टीकाकरण किया गया है. इसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल है. फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स का भी टीकाकरण लगातार किया जा रहा है. जिले में अभी हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 साल से अधिक के उम्र का टीकाकरण नहीं हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है.

500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

जिले में कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत की खबर भी है. जिले के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल का उद्घाटन किया. नए कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड सहित 500 बिस्तर बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details