छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: बलौदाबाजार में संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार

रविवार को बलौदाबाजार जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज अलग-अलग इलाके से हैं. इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार हो गया है.

Balodabazar Covid 19 hospital
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार

By

Published : Aug 31, 2020, 10:01 AM IST

बलौदाबाजार-भाटापारा:जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को 32 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसकी पुष्टि CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने की है. इन मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 815 तक पहुंच गया है.

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार

रविवार को जिले के इन विकासखंडों से मरीज मिले

  • बलौदाबाजार विकासखंड से 9 मरीज
  • पलारी विकासखंड से 9 मरीज
  • सिमगा विकासखंड 8 मरीज
  • कसडोल विकासखंड से 3 मरीज
  • भाटापारा विकासखंड से 2 मरीज
  • बिलाईगढ़ विकासखंड से 1 मरीज

बलौदाबाजार विकासखंड के 4 मरीज जिला कोविड हॉस्पिटल में जांच के दौरान संक्रमित पाए गए है. इसके अलावा ग्राम रिसदा में 2 मरीज मिले है. गांधी चौक, भाटागांव, रावन में एक-एक मरीज मिले है.

एक ही गांव से मिले 5 मरीज

पलारी विकासखंड के ग्राम छेरकापुर में 5 मरीज, ग्राम बिनोरी, कोसमंदी, छेरकाडीह और जुनवानी में एक-एक संक्रमित मिले है. सिमगा विकासखंड के ग्राम खपराडीह में 4 कोरोना संक्रमित, ग्राम हिरमी में 3 और ओरेठी में एक मरीज मिला है.

इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती

कसडोल विकासखंड के सभी 3 मरीज कसडोल शहर के ही है. भाटपारा तहसील के दोनों मरीज ग्राम मिरगी से है. बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम झुमका में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. सभी संक्रमित को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

करीब 600 मरीज हुए स्वस्थ

इसके अलावा रविवार को ही 38 कोरोना मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ 599 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 213 है, जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केयर सेंटर संकरी में जारी है.

रविवार को 7 लोगों की कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी जिलों से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. रविवार को राज्य में 1 हजार 115 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 7 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है.

प्रदेश में अब तक की स्थिति

  • अब तक कोरोना संक्रमित मरीज - 29 हजार 861
  • अब तक डिस्चार्ज मरीज - 16 हजार 303
  • एक्टिव केस - 13 हजार 289
  • अब तक कोरोना से मौत - 269

ABOUT THE AUTHOR

...view details