बलौदा बाजार:कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान तीन सौ अधिकारी और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर नगरवासी सहित आस-पास के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय और अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक उपस्थित रहे.
जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 13 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए.