छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कोरोना से तीन लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 21

बलौदाबाजार जिले में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा रविवार को 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही 53 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

3 people died of corona virus in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना वायरस से 3 और मौतें

By

Published : Sep 13, 2020, 10:02 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ-साथ नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जिले में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. ये सभी मरीज कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में भर्ती थे.

जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत

इसके अलावा रविवार को ही 35 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 695 पहुंच गया है. इनमें से करीब 930 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. साथ ही जिले में लगभग 744 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज कोविड अस्पताल सहित विकासखंड स्तर पर निर्मित कोविड केयर सेंटरों में जारी है.

इन इलाकों से मिले संक्रमित मरीज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि रविवार को मिले मरीजों में सिमगा से 13, बलौदाबाजार से 10, बिलाईगढ़ से 6, भाटापारा से 3 और पलारी से 2 मरीज शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

अस्पताल पहुंचने से पहले 2 मरीजों की मौत

जिले में डिस्चार्ज और नए संक्रमितों के साथ-साथ कोरोना से मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार बीती रात को 1 और रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से दो मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से थे. बिलाईगढ़ शहर के 74 वर्षीय बुज़ुर्ग और ग्राम बनाहील से 57 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार को कोरोना वायरस से दम तोड़ा है. दोनों मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

जिले में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत

वहीं बीते शनिवार को कोरोना से सिमगा के कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उनकी मौत मेकाहारा रायपुर में हुई है. वे कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details