बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के तीन अलग-अलग इलाकों में 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक जिले में 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि बिलाईगढ़ अंतर्गत लुकापारा गांव में 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं बलौदाबाजार में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.
जिले में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 89 है. वहीं 13 लोगों को रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं तीनों मरीजों को बलौदाबाजार कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. मरीजों के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है.
जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल
संक्रमितों के संपर्क में आने से बढ़े केस