बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ ब्लॉक और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है. हालांकि पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिलाईगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिलाईगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार बिलाईगढ़ पुलिस के मुताबिक परदेशी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि सोमवार को वे अपने वाहन से कहीं जा रहे थे. तभी रात के 03:45 बजे के करीब पवनी गांव के कृष्णा राइस मील के पास एक कार ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया, जिसमें तीन युवक सवार थे. इसके बाद आरोपी उनके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपये और गाड़ी की चाबी लूटकर भाग गए.
बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी परदेशी की रिपोर्ट पर बिलाईगढ़ पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम ने प्रार्थी के बताए अनुसार और मुखबिर के माध्यम से पवनी गांव में लूट की रात वाले कार के संबंध में पता किया, जिसमें बिल्कुल वैसी ही कार गणेश कुमार साहू के पास होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने तत्काल गणेश साहू के घर पर दबिश देकर उसे पकड़ा लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही उसने वारदात में शामिल 2 अन्य साथियों का नाम बताया. आरोपी ने बताया कि उसने गोपेश कर्ष और अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग किए गए कार सहित 15 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें:बलौदाबाजार: एटीएम लूट कांड के 7 आरोपी गिरफ्तार, उड़ा ले गए थे 5 लाख 20 हजार रुपए
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पवनी गांव के राइस मिल के पास तीनों आरोपियों ने गाड़ी को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने आगे बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम को तुरंत पवनी गांव भेजा गया था. जहां लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.