बलौदाबाजार/भाटापारा:जिले में कोरोना वायरस से चौथी मौत दर्ज की गई है. भाटापारा विकासखंड के ग्राम लेवई का रहने वाला 25 वर्षीय एक युवक की इलाज के दौरान मेकाहारा रायपुर मौत हो गई है. इसके पहले पलारी विकासखंड के 2 और बिलाईगढ़ विकासखंड के 1 कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है.
जिले में सोमवार को कोरोना के 29 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही 12 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई. इन आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 855 पहुंच गई है.
240 संक्रमित का इलाज जारी
जिले के 611 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं. साथ ही 240 मरीजों का इलाज जिला कोविड-19 अस्पताल और कोविड-19 केयर सेंटर संकरी में चल रहा है.
सोमवार को मिले 29 नए मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि सोमवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार विकासखंड से 12 मरीज, पलारी विकासखंड से 6 मरीज, सिमगा विकासखंड से 5 मरीज, बिलाईगढ़ विकासखंड से 3 मरीज, कसडोल विकासखंड से 2 मरीज तथा भाटापारा विकासखंड से 1 मरीज मिले हैं.
सोमवार को इन जगहों से मिले मरीज
- बलौदाबाजार शहर से 3
- लवन के वार्ड 4 से 3
- बलौदाबाजार के पंचशील नगर सोनपुरी रोड से 2
- बलौदाबाजार के अर्जुनी गांव से 2
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1
- बलौदाबाजार के पुराना बस स्टैंड से 1
- पलारी के जुनवानी ग्राम से 5
- पलारी के जारा गांव से 1
- सिमगा के मोहभट्टा गांव से 2
- सिमगा के ढेकुना गांव से 1
- सिमगा के चक्रवाय से 1
- सिमगा के हिरमी टाउनशिप से 1
- बिलाईगढ़ के भटगांव प्रगतिनगर से 1
- बिलाईगढ़ वार्ड क्रमांक 10 से 1
- बिलाईगढ़ विकासखंड के लिमतरी से 1
- कसडोल के कतगरी बाजार रोड से 1
- कसडोल के मुड़पार महामाया पारा से 1
- भाटापारा शहर के वार्ड क्रमांक से 1
रविवार को मिले थे 32 कोरोना संक्रमित
बलौदाबाजार जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. जिले में बीते रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. ये सभी मरीज अलग-अलग विकासखंड से थे.