छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 28 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर

बलौदाबाजार में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक कर कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज हुए 28 मरीजों में 10 महिला और 17 पुरुष सहित एक बच्ची शामिल हैं. इसमें 18 ग्राम धरसींवा के रहने वाले हैं और 10 लोग लवन नगर से हैं. एहतियात के तौर पर सभी मरीज अभी होम क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे.

discharged corona patient balodabazar
बलौदाबाजार में 28 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 25, 2020, 7:09 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के 28 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. सभी मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं, जिन्हें बलौदाबाजार कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि 25 जून को पहली बार एक साथ कोविड-19 हॉस्पिटल से 28 मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर भेज दिया गया है.

डिस्चार्ज हुए 28 मरीजों में 10 महिला और 17 पुरुष सहित एक बच्ची शामिल हैं. इसमें 18 ग्राम धरसींवा के रहने वाले हैं और 10 लोग लवन नगर से हैं. एहतियात के तौर पर सभी मरीज अभी होम क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे.

जिला स्वास्थ्य विभाग के लिस्ट के मुताबिक अब जिले में

  • कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 226
  • एक्टिव मरीज की संख्या 76
  • डिस्चार्ज मरीज की संख्या 150

जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में 24 और रायपुर के अलग-अलग कोविड-19 हॉस्पिटल में 52 मरीजों का इलाज जारी है. ठीक हुए सभी मरीजों का इलाज डॉक्टर शैलेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में किया गया है. इसके लिए डॉक्टर खेमराज ने जिला कोविड-19 अस्पताल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क पहने और दूसरे लोगों को जागरूक करें. जब खुद सुरक्षित रहेंगे, तभी दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पंचायत, पुलिस प्रशासन और सभी सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को भी अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 28 में से 23 जिलों के ब्लॉक रेड जोन में शामिल

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए हैं. इस बीच सभी जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना का ग्राफ जारी किया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण, प्रकरणों के दोगुने होने की दर और सैंपल प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी की गई है. जिनमें 95 ब्लॉक को रेड और 33 ब्लॉकों और ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है.

परिवार कल्याण विभाग ने दी जानकारी

परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें जोन का बंटवारा कुछ इस प्रकार किया गया है.

  • प्रदेश के 28 में से 23 जिलों के ब्लॉक रेड जोन में शामिल किए गए हैं.
  • 23 जिलों के 95 विकासखंड को रेड जोन में डाला गया है.
  • राजधानी रायपुर इस सप्ताह भी रेड जोन में है.
  • 18 जिलों के 33 विकासखंड ऑरेंज जोन में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details