बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कसडोल ब्लॉक के टुंडरा नगर पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 33 प्रवासियों को रखा गया था. जिसमें 25 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण शहर को एक बार फिर से लॉक कर दिया गया है.
नगर पंचायत टुंडरा के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि नगर के लोगों को बिना मास्क पहने बाहर निकलना मना है और अतिआवश्यक काम के बिना घर से नहीं निकलना है. इसके अलावा शहर के सभी वार्डों को सैनिटाइजर किया जा रहा है. साथ ही माइक अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नगर पंचायत के अधिकारियों बताया कि शहर में मेडिकल और किराना दुकान को छोड़कर सभी दुकानें आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.