बलौदाबाजार: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिले में आज 24 नए कोरोना मरीजों की पहचान की हुई है. 7 मरीजो को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सोनवानी ने बताया की जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 571 पहुंच गई है. इनमें से 461 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 109 मरीजो का उपचार जिला के कोविड अस्पताल में चल रहा है.
बुधवार को मिले नए मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया की पॉजिटिव पाए गए मरीजों में भाटापारा शहर से 4, बलौदाबाजार शहर से 4, सोनपुरी से 2, लवन नगर पंचायत के वार्ड क्रमांत 4 से 5, कोनारी से 1, हिरमी सीमेंट से 1, बिलाईगढ़ ब्लॉक के पवनी से 4, खैरा से 2 और टीपावन से 1 मरीज शामिल हैं.
पढ़ें:VIDEO: रायपुर एयरपोर्ट पर वायु सेना ने किया सैन्य अभ्यास