राजनांदगांव: कोचियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद कोचिए अवैध धाम बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. डोंगरगढ़ ब्लॉक के मेढ़ा सोसाइटी मंगलवार देर रात खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर 225 बोरी धान जब्त किया है. आरोपी कोचिए का नाम मोहनलाल सिन्हा बताया जा रहा है जो किसान के पर्चे पर धान खपाने की तैयारी में था.
जिला प्रशासन लगातार कोचियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. कोचियों को पकड़ने के लिए अलग से खाद्य विभाग की टीम भी बनाई गई है. बावजूद इसके कोचियों के हौसले बुलंद हैं. खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि बॉर्डर से लगे इलाकों में किसानों के परिचय पर धान खपाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मेरा सोसाइटी से मोहनलाल को 225 बोरे धान के साथ पकड़ा है.