छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजे बजाने को लेकर जमकर मारपीट, 22 घायल - balodabazar news update

बलौदाबाजार के पैंजनी गांव में डीजे नहीं बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में लगभग 22 लोग घायल हो गए है, जिसमें 7 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Fierce fight between two parties
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

By

Published : Mar 11, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 4:53 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के लवन थाना इलाके के पैंजनी गांव में होली का रंग उस वक्त फीका पड़ गया, जब डीजे नहीं बजाने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह मारपीट इतना बढ़ गया कि लाठी और डंडे तक चलने लगे. मारपीट में किसी का सर फूटा, तो किसी का हाथ-पैर टूट गया. वहीं इस हमले में लगभग 22 लोग लहूलुहान हो गए हैं, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

डीजे नहीं बजाने पर हुआ विवाद

हमले में घायल लोगों का कहना है कि गांव के सरंपच ने होली के त्योहार में डीजे लगवाया था. डीजे वाले से 2 बजे तक डीजे बजाने की बात हुई थी, लेकिन 12 बजे ही डीजे को बंद करने पर विवाद हो गया. इसी बीच एक महिला ने लड़के को चप्पल से मार दिया, इस पर लड़के ने भी महिला के साथ मारपीट कर दी. इसके चलते दो गुट के लोग इकठ्ठा हो गए और जमकर लाठी डंडे चले.

मारपीट का मामला दर्ज

हमले में काफी संख्या में ग्रामीण लहूलुहान हो गए है. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं लवन चौकी प्रभारी एसआई पुरूषोत्तम कुर्रे ने बताया कि 'दो पक्षों के मारपीट में 22 लोग घायल हो गए है, जिसमें बलवा का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

Last Updated : Mar 11, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details