बलौदा बाजार:भाटापारा के रोहरा गांव में कोरोना वायरस को फैलने की डर से सहमे हुए हैं. गांव में लगातार मजदूरों की घर वापसी से खौफ का माहौल है. रोहरा गांव में तकरीबन 20 की संख्या में मजदूर पहुंचे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में कोरोना का भय बना हुआ है. गांववालों का कहना है कि मजदूरों के आने से कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
प्रवासी मजदूर: पैदल चलना नियति बन गई हो जिनकी
ग्रामीणों ने बताया कि रोहरा गांव से बाहर काम करने वाले लोग सैकड़ों की संख्या में है. इनका गांव पहुंचने से ग्रामवासियों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है. रोहरा में पहुंचे मजदूरों में पुरुष, महिला, बच्चे हैं. वहीं एक गर्भवती महिला भी है, जिन्होंने बताया कि वह हैदराबाद के सिंकदाबाद में काम करती थी, जो 2 दिन पहले रोहरा के लिए निकले थे. गाड़ियों के माध्यम से वह लोग गांव पहुंचे. जहां उनको रोहरा हाई स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है.