बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत चुरेला के नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई. रोड में स्थित एक बड़े गढ्ढे से बचने की वजह से ये हादसा हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक कार सारंगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रही थी. वाहन चालक सहित कार में दो और व्यक्ति मौजूद थे, जिसमें एक गर्भवती महिला और एक 14 साल का लड़का था. जिन्हें गंभीर चोटें आई है. कार में सवार लोग कहां के रहने वाले थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
निजी एम्बुलेंस से लाया गया अस्पताल
कार की ट्रक से टक्कर होने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को तत्काल फोन किया गया, लेकिन जानकारी मिली की 108 एम्बुलेंस खराब है. जिसके बाद घायलों को निजी एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ लाया गया.