बलौदाबाजार: जिले में कोरोना के दो और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. दोनों केस जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड से हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है.
कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. दोनों कोरोना पॉजिटिव अलग-अलग स्थान से हैं. एक पवनी गांव का है और दूसरा लुकापारा गांव से है. इन दोनों की जांच के लिए नमूना बीते 17 मई को लिया गया था. इन दोनों केस को मिलाकर जिले में कोरोना के 8 मामले हो गए हैं. इससे पहले 6 और मरीज 17 तारीख को मिले थे, जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है.