बलौदाबाजार: जिले में पिछले कई महीनों में डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद बलौदाबाजार मुख्यालय से लगा हुआ पनगांव पेट्रोल पंप में भी डीजल चोरी का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, 2 जून की रात अज्ञात चोरों द्वारा पनगांव पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की शिकायत मिली थी. जिसमें चोरों ने दो ट्रकों की टंकी तोड़कर 27 हजार कीमत के 300 लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
जिले में डीजल चोरी की शिकायतें बढ़ी
बलौदाबाजार में ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी. पनगांव पेट्रोल पंप पर ट्रक से डीजल चोरी के बाद चोर फरार थे. हालांकि पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था. साथ ही घटना में 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.