छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 2 नए पॉजिटिव कोरोना मरीज मिले, टोटल 8 एक्टिव केस - बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव केस

बलौदाबाजार में बुधवार को 2 और पॉजिटिव कोरोना मरीज मिले हैं. जिसकी पुष्टि रायपुर AIIMS ने ट्वीट करके दी है. इसके साथ ही जिले में अब 8 एक्टिव केस हो गए हैं.

concept image
बलौदाबाजार जिले में मिले 2 और कोरोना के मरीज

By

Published : May 20, 2020, 8:20 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में बुधवार को 2 पॉजिटिव कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. दोनों मरीजों का सैंपल जांच के लिए रायपुर AIIMS भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर AIIMS के लिए रवाना कर दिया गया था.

आपको बता दें कि रविवार को यहां 6 पॉजिटिव कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी, जो प्रवासी मजदूर हैं. इसके बाद इन दो पॉजिटिव कोरोना मरीज के बाद अब यहां कुल 8 एक्टिव केस हो गए हैं. इसकी जानकारी रायपुर एम्स ने दी है.

जिले में मिलने वाले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग -अलग जगहों के रहने वाले हैं. पहले पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से लवन के 3, सिमगा के ग्राम दरचुरा से 2 और एक धाराशिव गांव का रहने वाला है. वहीं बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीज कहां से हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. धाराशिव के मरीज को बलौदाबाजार के कोविड हॉस्पिटल (Covid 19) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं लवन के तीनों मरीज और ग्राम दरचुरा के मरीजों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

पढ़ें -छत्तीसगढ़: 8 नए मरीज मिले, पॉजिटिव 109, एक्टिव 50

इन्हें मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कुल 109 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. जिसमें से 50 एक्टिव केस और 59 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. नए मरीजों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए लोग हैं. प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और लक्षण पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details