बलौदाबाजार:टुंडरी गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आ रहे थे. रास्ते में बैठी गाय से टकराने से तीनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वहीं गाय की भी मौत हो गई.
शिवरीनारायण क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर गिधौरी से बिलाईगढ़ आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में बैठी गाय से टकराने से तीनों युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.