छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में शनिवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज - corona cases in balodabazar

बलौदा बाजार में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. हालांकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

balodabazar
बलौदाबाजार

By

Published : May 23, 2021, 10:33 AM IST

बलौदा बाजार: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में 11 अप्रेल से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. हालांकि इस बार अति आवश्यक सेवाओं के साथ ही अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन लॉकडाउन में सख्ती बरती जाएगी. लॉकडाउन की अवधी बढ़ने का मुख्य कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कोरोना मरीजों का पाया जाना है. ग्रामीणों में लॉकडाउन को लेकर जागरूकता की कमी है, वे अनावश्यक बाहर घूमते हैं. जिससे शहरी इलाकों में भी संक्रमण दोबारा फैलने का खतरा बना हुआ है. जिले में कोरोना संबंधित आंकड़ों में कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना से मौत का सिलसिला अब भी बरकरार है. बलौदा बाजार में शनिवार को 199 नए मरीजों की पहचान हुई है, साथ ही कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बलौदा बाजार में शनिवार को 2,820 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 199 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 143 हो गई है. जिले में शनिवार को 471 मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन अभी भी 3 हजार 992 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से कुल मौतों की संख्या 461 तक पहुंच गई है.

बलौदा बाजार में विशेष छूट के साथ 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जिले के कुल मरीजो में 86% से ज्यादा ग्रामीण इलाकों

बलौदा बाजार में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण की संख्या में भारी कमी देखी गई है, लेकिन चिंता की बात ये है कि कुल मरीजो की संख्या में 86 प्रतिशत से ज्यादा गांव से हैं. पिछले एक हफ्ते में कुल 2 हजार 21 नए मरीजों की पहचान की गई. जिसमें 1हजार 737 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं. जिससे जिला प्रशासन की चिंताए बढ़ गई हैं. बलौदाबाजार का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. कई गांव ऐसे हैं जो जिलामुख्यालय से 100 किलोमीटर से भी दूर हैं. ऐसे में उस जगह तक स्वास्थ्य सुविधाओं को समय पर पहुंचा पाना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए चुनौती बानी हुई है. ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग लॉकडाउन और कोविड नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि सभी गांवों में 'ग्राम निगरानी समिति' बनाई गई है. जो लगातार लोगों को कोविड नियमों का पालन कराने में प्रशासन की मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details