छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मिले कोरोना के 178 नए मरीज, 74 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

बलौदाबाजार में गुरुवार को कोरोना के 178 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2,885 हो गई है.

Corona cases in balodabazar
बलौदाबाजार में मिले कोरोना के 178 नए मरीज

By

Published : Sep 25, 2020, 7:25 AM IST

बलौदाबाजार :जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में बलौदाबाजार में 178 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 44 मरीज पलारी विकासखंड से सामने आए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कसडोल विकासखंड से 41, भटापारा विकासखंड से 30, बलौदाबाजार विकासखंड से 26, बिलाईगढ़ विकासखंड से 14, सिमगा विकासखंड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार 845 पर पहुंच गई है. राहत की बात यह रही कि जिले में एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है.

बलौदाबाजार में मिले कोरोना के 178 नए मरीज

स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 74 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस तरह से 1 हजार 331 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 1 हजार 483 है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 95 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 7 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 752 हो गई है. संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड वार्ड में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details