बलौदाबाजारःकोरोना महामारी ने बहुत से त्योहारों पर पानी फेर दिया है.जहां पूरे देश में क्रिसमस धूम-धाम से मनया जाता था वहां अब कोई रंग नजर नहीं आ रहा है.वहीं शुक्रवार को मनाये जा रहे क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने भाटापारा चर्च को सजाया.साथ ही दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया.
कोरोना को भूलकर लोग शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए.लेकिन कोरोना महामारी का असर भी देखने को मिला.हर साल की तरह इस बार कोरोना के कारण भाटापारा में क्रिसमस जुलूस नहीं निकाला गया.वहीं चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया.