बलौदा बाजार: जिला मुख्यालय में स्थित कन्या छात्रावास में कोटा से लाए गए 15 बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया गया है. सभी स्टूडेंट ने जिला प्रशासन की व्यवस्था को सराहा और हर बाहरी व्यक्ति को 14 दिन की क्वॉरेंटाइन में रहने की बात भी कही.
कोटा से पहुंचे 15 छात्रों का क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा, घर के लिए हुए रवाना - baloda bazar corona update
कोटा (राजस्थान) से 15 बच्चों को बलौदा बाजार के कन्या छात्रावास में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था. सभी स्टूडेंट के जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद सभी को 15 बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया गया है.
![कोटा से पहुंचे 15 छात्रों का क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा, घर के लिए हुए रवाना 15 students returned home after quarantine in baloda bazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6974344-26-6974344-1588068116043.jpg)
कोटा से पहुंचे 15 छात्रों के क्वारेंटाइन हुआ पूरा
कोटा से पहुंचे 15 छात्रों का क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा
बता दें कि पहले इन बच्चों को कोटा (राजस्थान) से पहले कवर्धा जिला के पास चिल्फी में रखा गया था, जिसके बाद शासन के निर्देशन पर बलौदाबाजार मुख्यालय लाया गया. सभी 15 स्टूडेंट का पहले यहां सेंपल लिया गया और एम्स रायपुर टेस्ट के लिए भेज गया. साथ ही सभी को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. जिसके बाद सभी स्टूडेंट की रिपोर्टे निगेटिव आई थी.
बच्चों ने मीडिया से कहा कि 14 दिन की क्वॉरेंटाइन का पालन करना जरूरी है. इससे हमारे साथ पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से लड़ सकते हैं.
Last Updated : Apr 28, 2020, 5:13 PM IST