छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइंस ! टीकाकरण के लिए ट्रैक्टर और पिकअप से लाए जा रहे लोग - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में कोरोना में मरीज दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइंस के यहां कितना पालन हो रहा है इस बात का पता इसी से चलता है कि लोगों को टीके लगवाने के लिए गाड़ियों में भरकर लाया जा रहा है.

147-corona-infected-patients-found-in-baloda-bazar
बलौदाबाजार में कोरोना केस

By

Published : Apr 5, 2021, 9:37 AM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना के 147 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.22 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिले में कोरोना से अब तक 10 हजार 830 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9 हजार 914 को इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. अब केवल 743 मरीज एक्टिव है. जिसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में है. कुछ का इलाज जिले की कोविड अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना से 173 लोगों की मौत हो चुकी है.

नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइंस का पालन

ये कैसा टीकाकरण

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों से जिले में दहशत का माहौल बनता नजर आ रहा है. लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. टीकाकरण अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन लोगों को टीकाकरण के लिए ट्रैक्टर और पिकअप में भर-भर कर लाने से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिला कलेक्टर ने पहले ही जिला में धारा 144 लागू कर दिया है इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नजर नही आ रही है. कलेक्टर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर स्थिति ऐसे ही रही तो मजबूरन लॉकडाउन करना पड़ेगा.

लोगों को मास्क बांटती पुलिस

नियमों का नहीं हो रहा पालन
जिले में धारा 144 लागू करने के बावजूद लोगों में किसी भी प्रकार के नियम का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे है. यही कारण है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि बिना मास्क के समान खरीदने व बेचने वाले और बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जिले में किसी भी तरह के कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में 50 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है. लेकिन जिले के लोग बेखौफ होकर पार्टी कर रहे हैं.

कोविड 19 हॉस्पिटल

भाठापारा में सबसे ज्यादा मिले नए केस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज 147 नए मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सबसे ज्यादा 39 पॉजिटिव भाठापारा विकासखंड से हैं. बलौदाबाजार में 35 मरीज, पलारी से 28 मरीज, सिमगा में 25, कसडोल में 17 और बिलाईगढ़ से 3 मरीजों की पहचान आज की गई है.

कोरोना के बढ़ रहे केस

बेकाबू कोरोना: 5250 नए मरीज, 32 मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. रविवार को भी 5250 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गया है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 38 हजार 450 हो गए हैं.

4 अप्रैल के आंकड़े-

नए मरीज 5250
कुल एक्टिव केस 38450
रविवार को मौत 32
अबतक कुल मौत 4319
कुल डिस्चार्ज/रिकवर्ड 3,26277
अबतक कुल पॉजिटिव 3,69046

ABOUT THE AUTHOR

...view details