बलौदाबाजार:जिले में कोरोना के 147 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.22 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिले में कोरोना से अब तक 10 हजार 830 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9 हजार 914 को इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. अब केवल 743 मरीज एक्टिव है. जिसमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में है. कुछ का इलाज जिले की कोविड अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना से 173 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये कैसा टीकाकरण
कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों से जिले में दहशत का माहौल बनता नजर आ रहा है. लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. टीकाकरण अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन लोगों को टीकाकरण के लिए ट्रैक्टर और पिकअप में भर-भर कर लाने से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिला कलेक्टर ने पहले ही जिला में धारा 144 लागू कर दिया है इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नजर नही आ रही है. कलेक्टर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर स्थिति ऐसे ही रही तो मजबूरन लॉकडाउन करना पड़ेगा.
नियमों का नहीं हो रहा पालन
जिले में धारा 144 लागू करने के बावजूद लोगों में किसी भी प्रकार के नियम का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे है. यही कारण है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि बिना मास्क के समान खरीदने व बेचने वाले और बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जिले में किसी भी तरह के कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में 50 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है. लेकिन जिले के लोग बेखौफ होकर पार्टी कर रहे हैं.