छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच शिविर: तीसरे दिन बलौदाबाजार में 380 लोगों में से मिले 14 संक्रमित - Balodabazar covid 19 update

बलौदाबाजार जिले में कोरोना जांच शिविर के तीसरे दिन 380 लोगों की जांच की गई. इनमें शासकीय कर्मचारी सहित आम लोग भी शामिल थे. इस दौरान 14 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये शिविर कसडोल विकासखंड में 4 जगहों पर लगाया गया था.

 Corona test Camp in Balodabazar
कोरोना जांच शिविर के तीसरे दिन 14 लोग संक्रमित मिले

By

Published : Sep 11, 2020, 10:09 AM IST

बलौदाबाजार:जिले में सघन कोरोना जांच अभियान शिविर लगाया गया है. तीसरे दिन गुरुवार को कसडोल विकासखंड में मुख्यालय सहित कुल 4 जगहों पर शिविर संपन्न हुआ. इन शिविरों में कुल 380 शासकीय कर्मियों सहित आम लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर आयोजित शिविरों की कड़ी में सघन जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. कसडोल विकासखंड मुख्यालय के नगर भवन सहित ग्राम पंचायत बया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, नगर पंचायत टुण्ड्रा के नगर भवन और ग्राम पंचायत चादन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में कोरोना जांच शिविर संपन्न हुआ.

कोरोना जांच शिविर के तीसरे दिन 14 लोग संक्रमित मिले

विकासखंड के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कराई जांच

शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो लगभग 4 बजे तक चलता रहा. इन शिविरों का लाभ उठाते हुए कसडोल विकासखंड के सभी मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ ने एंटीजन और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए नमूने लिए. एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए हैं. इन शिविरों की पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था कसडोल SDM मिथिलेश डोंडे ने की.

105 शहरवासियों ने भी कराई जांच

गुरुवार को कुल 380 टेस्ट किए गए, जिसमें 275 शासकीय कर्मचारी और 105 आम लोग शामिल हैं. इस दौरान कसडोल नगर भवन में 8 कोरोना संक्रमित, ग्राम पंचायत बया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3 और नगर पंचायत टुण्ड्रा के नगर भवन में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. इन शिविर में विकासखंड के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी और स्टाफ ने आकर जांच कराई.

कोरोना जांच अभियान शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को बिलाईगढ़ तहसील में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर का 5 जगहों पर आयोजन होगा.

शुक्रवार को इन 5 स्थानों पर लगेगा शिविर

  1. शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़
  2. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा
  3. शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर
  4. नगर पंचायत भवन भटगांव
  5. ग्राम पंचायत भवन पवनी

सभी से कोरोना टेस्ट कराने की अपील

शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा. बिलाईगढ़ SDM के एल सोरी ने तहसील के अंतर्गत रहने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों सहित आम लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है. मैदानी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी अमले के कर्मचारी और इसके साथ आम लोग भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details