बलौदाबाजार:कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अब कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. बलौदाबाजार विकासखंड के 4 स्थानों पर मंगलवार को विशेष जांच शिविर आयोजित की गई. इस दौरान 398 शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. इसमें 14 लेग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन स्थित अस्पतालों में शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में जांच कराने पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ एंटीजन और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर नमूने लिए गए. एंटीजन की रिपोर्ट तत्काल बता दिया गया है.
398 में 14 निकले कोरोना पॉजिटिव
SDM लवीना पाण्डेय ने शिविरों की तमाम इंतजाम चाक-चौबंद किए थे. मंगलवार को शिविर में कुल 398 में से 358 एंटीजन और 40 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल था. चक्रपाणि स्कूल में कुल 176 टेस्ट किए गए, जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव निकले. लाहोद में 33 टेस्ट में 4 पॉजिटिव, लवन में 126 में 1 पॉजिटिव और अर्जुनी में 63 में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.