बलौदा बाजार: जिले में बुधवार को 129 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 1 मरीज की मौत भी हुई है. जिले में पिछले 2 हफ्तों से नए संक्रमितों की संख्या में कमी जरूर देखी गई थी. जिसके बाद बलौदा बाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Baloda Bazar Collector Sunil Kumar Jain) ने जिले को अनलॉक किया है. हालांकि पिछले पांच दिन से संक्रमितों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक जिले में पिछले 5 दिनों में बुधवार को सबसे ज्यादा मरीज मिले. जिले में लॉकडाउन के दौरान एक दिन में सबसे कम 78 मरीज की पहचान की गई थी. वहीं अब फिर से बढ़ कर हर दिन औसतन 100 मरीज मिल रहे हैं. जिले में अभी भी 1600 से ज्यादा एक्टिव केस है.
बलौदा बाजार में बुधवार को मिले 129 कोरोना संक्रमित, पिछले पांच दिन से बढ़ रहे केस - बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन
बलौदा बाजार में कोरोना संक्रमण (corona infection in balodabazar) की रफ्तार में पिछले पांच दिन में तेजी आई है. बुधवार को बलौदा बाजार में 129 कोरोना संक्रमित मिले. एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई. मंगलवार को 103 कोरोना संक्रमित मिले थे. इस तरह बुधवार को 26 कोरोना संक्रमित अधिक मिले.
1612 एक्टिव मरीज, 492 की अबतक हो चुकी है मौत
बलौदा बाजार में बुधवार 3307 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 129 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा केस कसडोल ब्लॉक में 66 और सबसे कम भाठापारा में 6 केस दर्ज की गई है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41629 हो गई है. बुधवार को 116 मरीज ठीक हुए. जिले में अभी 1612 मरीज एक्टिव है. जिसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में अब तक 492 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.
अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में 10 प्रतिशत की सीमा शिथिल करने का कई परिवारों को मिला लाभ
जिले के कोविड अस्पतालों में 70% बेड खाली
बलौदा बाजार जिले में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है. यहीं कारण है कि शासकीय कोविड हॉस्पिटलों में अभी 1075 बेड में से 783 बेड खाली है. यहीं 70% बेड अभी भी खाली है, लेकिन जिला प्रशासन कोरोना के तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दूसरी लहर में जिस प्रकार बेड की मारामारी थी. वो अब नहीं होगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग जरूरी सुविधाओं का विस्तार भी कर रहा है.