बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत बलौदाबाजार जिले के 5 स्थानों में कुल 129 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर नव दंपतियों को आशिर्वाद दिया. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों में अनेक जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में इस सामूहिक विवाह में भाग लेकर वर-वधु को आशिर्वाद दिया.
129 जोड़ो ने लिया हिस्सा
जिले में कुल 129 जोड़ो का सामुहिक विवाह कराया गया. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित पं. चक्रपाणि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 28 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत CEO डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी ने वर-वधु को योजना के तहत उपहार देकर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया कि बलौदाबाजार में 28, पलारी में 23, बिलाईगढ़ में 25, भाटापारा में 23 और सिमगा के 30 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. बलौदाबाजार के 28 जोड़ों में 2 दिव्यांग जोड़े भी विशेष रूप से शामिल थे.