बलौदाबाजार: कसडोल क्षेत्र में पिछले 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिले के आमगांव में तेज बारिश की वजह से 12 कच्चे मकान ढह गए हैं. सभी ग्रामीणों को गांव के शासकीय भवन में रखा गया है, जहां उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.
मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कसडोल विकासखंड के सभी छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं 150 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इसके साथ ही कसडोल-गिधौरी नेशनल हाईवे पर 4 फीट ऊपर तक पानी भर गया है और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
पढ़ें: लगातार बारिश से घरघोड़ा में ढहे कई मकान, पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार
गांव में भरा पानी
बारिश की वजह से कसडोल-गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग बंद है. कसडोल-सिरपुर मुख्य मार्ग पर सुकदा नाले के ऊपर पानी होने के कारण कसडोल-सिरपुर मुख्य मार्ग भी बंद है. भारी बारिश के कारण कसडोल की निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया है.
कसडोल विकासखंड में सबसे ज्यादा बारिश
बलौदाबाजार के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बारिश ने कसडोल विकासखंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 27 अगस्त की सुबह 8 बजे से लेकर 28 अगस्त की सुबह 8 बजे तक कसडोल विकासखंड में 24 घंटे के अंदर 190 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो बलौदाबाजार जिले के सभी 6 विकासखंडों में सबसे ज्यादा है.
पढ़ें: बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे
3 महीनों में सालभर से ज्यादा बारिश
कसडोल विकासखंड में इस बार 1 जून से लेकर 28 अगस्त तक 1 हजार 450 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो कसडोल विकासखंड की सालभर की औसत वर्षा से कहीं ज्यादा है. कसडोल विकासखंड में सालभर में 1000 मिमी औसत वर्षा होती है, लेकिन इस बार 3 महीनों में ही सालभर से ज्यादा बारिश हो चुकी है.