छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 11 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या - बलौदाबाजार में बच्ची की हत्या

बलौदाबाजार के कटगी में पत्थर से कुचलकर 11 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है. आरोपी का पता फिलहाल नहीं चल सका है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में नाबालिगों के प्रति अपराध बढ़ें हैं जो कि चिंता का विषय है.

11-year-old-girl-murdered
बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या

By

Published : Sep 20, 2020, 12:39 AM IST

बलौदाबाजार: कसडोल थाना इलाके के ग्राम कटगी में 11 साल की मासूम बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से जोंक नदी में नहाने के लिए निकली थी. लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी थी. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरू किया. लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका था.

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची की लाश जोंक नदी के किनारे शनि मंदिर के पास झाड़ियों में देखी थी. जिसके बाद इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दी गयी. बच्ची की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बलौदाबाजार एसपी पीआई एलिसा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना संक्रमित

जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि मासूम के सिर पर चोट के गहरे निशान थे. बच्ची के मुंह से भी खून बह रहा था. पास में पड़े पत्थर में खून के धब्बे भी मिले हैं. इतना ही नहीं बच्ची के गले में एक सोने का लॉकेट था जो कि गायब है. बच्ची की लाश मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

बढ़ रहे नाबालिगों से अपराध

छत्तीसगढ़ में हाल के कुछ महीनों में नाबालिगों के प्रति अपराध तेजी से बढ़े हैं. जो की चिंता का विषय है. नाबालिग से रेप और हत्या के कई मामले हाल के दिनों सामने आए हैं. जशपुर में 5 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. नाबालिग के चचेरे भाई पर रेप और हत्या का आरोप है. गौरेला थानाक्षेत्र के अमरैया टोला में एक बच्ची की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details