बलौदा बाजार:जिले में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, साथ ही मौत के आंकड़े भी लगातार घट रहे हैं. जिससे प्रशासन और जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी ग्रामीण इलाकों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कलेक्टर खुद कर रहे हैं. जिले में मंगलवार को 103 नए कोरोना मरीजों (103 new corona patients in balodabazar on Tuesday) की पहचान की गई. जिले में मंगलवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. बलौदाबाजार में अब भी 1 हजार 644 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं, जिन्हें देखते हुए जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन लगातार सख्त नजर आ रहा है.
जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े
बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को 103 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा 30 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से मिले हैं और सबसे कम भाठापारा में 3 संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है. जिले में भाठापारा विकासखंड काफी तेजी से कोरोना पर नियंत्रण करने में सफल रहा. जिले में बीते 20 दिनों में लगातार मरीजों के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार 581 पहुंच गई है. मंगलवार को कोरोना से 234 मरीज स्वस्थ हुए. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,644 ( active corona patient) है, जिसमें से अधिकतर मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. जिले में अब तक 446 लोगों की मौत हो चुकी है.