बलौदा बाजार:कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. जिले में पिछले 15 दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा 500 से कम दर्ज हो रही है. सोमवार को जिले में 100 नए मरीजों की पहचान की गई है. 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई. कोरोना संक्रमण का खतरा अब कम हो रहा है. हालांकि अभी भी जिले के ग्रामीण इलाकों में मरीज लगातार मिल रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर शहरी इलाकों को छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रभावी है. जिसके चलते कलेक्टर ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 13 जून तक कर दिया है. हालांकि इस बार के लॉकडाउन में सभी को राहत दी गई है.
बलौदा बाजार में अबतक 41 हजार 500 कोरोना संक्रमित
बलौदा बाजार में सोमवार को मिले 100 कोरोना संक्रमित मरीज, 1 की हुई मौत - बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग
बलौदा बाजार में कोरोना संक्रमण (corona infection in balodabazar) लगातार कम हो रहा है. जिले में सोमवार को 100 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. जिले में वर्तमान में 1683 एक्टिव मरीज हैं.
बलौदा बाजार स्वास्थ्य विभाग (Balodabazar Health Department) के अनुसार बलौदा बाजार जिले में आज 3102 लोगों का टेस्ट हुआ. जिसमें 100 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 41,400 हो गई है. साथ ही जिले में आज 320 लोग स्वास्थ हुए हैं, लेकिन अभी भी 1683 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में कुल मौतों की संख्या 491 तक पहुंच चुकी है.
कांकेर जिले में 15 जून के बढ़ा लॉकडाउन, शर्तों के साथ व्यापारिक गतिविधियों में छूट
वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श शुरू
बलौदा बाजार जिले में आज से वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी में रोध प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने और सकारात्मक सोच बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. जिले में इसे 2 पालियों में किया जाएगा. हर दिन सुबह 6 बजे और शाम 6 बजे 1-1 घंटे का कार्यक्रम होगा. जिसमें लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व सोशल मीडिया में माध्यम से जुड़ सकते हैं. विशेषज्ञों से योगाभ्यास से सम्बंधित परामर्श भी ले सकते हैं.